तुला राशि 2025 कैसा रहेगा || Tula Rashi 2025

Tula Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की तुला राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या तुला राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी तुला राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की तुला राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Tula Rashi 2025

तुला राशि के जातको 2025 आपके लिए पॉजिटिव समय लेकर आने वाला है। तुला राशि के जातकों करियर की बात करें तो साल की शुरुआत में करियर में उछाल देखने को मिल सकता है। अप्रैल से जून के महीनो में आपको आपके सीनियर्स या बॉस के साथ कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

तुला राशि के जातकों अगर देखा जाए तो मार्च के बाद शनि देव आपके छठे भाव में बैठने वाले है। शनि देव की सप्तम दृष्टि आपके 12 वे भाव पर पड़ने वाली है। जिससे विदेश जाना या विदेश से कोई ऑपर्च्युनिटी आना, या विदेश में जाकर जॉब लग जाना ऐसी ऑपर्च्युनिटी आपके सामने आ सकती है। लेकिन डॉक्यूमेंटेशन में थोड़ी दिक्कतें आ सकती है।

अगर आपको कोई हेल्थ इश्यू जो काफी लंबे समय से चली आ रही है, जैसे बार बार खासी आना, बार बार नाक लीक करना अगर ऐसा कुछ है तो आपको जरूर से डॉक्टर के पास जाना चाहिए। बार बार नाक लीक करना अगर ऐसा कुछ है तो आपको जरूर से डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

शनि की दशम दृष्टि आपके 3rd भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आप पाएगे की आपके Siblings की लाइफ में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

तुला राशि के जातको मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके 9 वे भाव में बैठने वाले है। जिससे आपको Ancestors की Blessings आपको मिल सकती है। आपके पिताजी का ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है। अगर आपके पापा कोई जॉब, या बिजनेस कर रहे है तो उनके लिए भी ये साल अच्छा है।

इस साल बहुत ज्यादा ऑनेस्ट और ईमानदार लोगों से आप मिल सकते है।

देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपके लग्न यानी 1st भाव पे पड़ने वाली है। शायद आपका Weight Gain हो सकता है।

स्टूडेंट के लिए नया साल काफी आशा जनक रहने वाला है। पढ़ाई को लेकर थोड़ा फॉक्स रहेंगे तो आपके लिए अच्छा है। इस साल के अंत में आप थोड़ा Busy हो सकते हैं। इस साल आपका वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी कठिनाइयां देखने को मिल सकती है। आपके पार्टनर को थोड़ा सा हेल्थ इश्यू देखने को भी मिल सकता है।

आपके पार्टनर को थोड़ा बहुत गुस्सा आ सकता है, जिससे आप थोड़ा सा परेशान हो सकते हो। जो रिलेशनशिप में है, जो लोग प्रेम करते है एक दूसरे से वो लोग मैरेज करने के बारे में सोच सकते है। लेकिन उसमें आपको थोड़ी परेशानी आएगी। इस साल के आखिर में आपके पार्टनर के साथ थोड़ी गलत फेमी हो सकती है।

पारिवारिक जीवन तो अच्छा है। परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा भी अच्छी है। अगर आपके बच्चे है तो साल अच्छा है, शिक्षा और करियर में प्रगति हो सकती है। स्वास्थ्य की थोड़ी बात करें तो थोड़ा सा मानसिक तनाव देखने को मिल सकता है।

आप ये उपाय कर सकते हो।

  • आपको किसी भी देवी माँ के मंदिर जाना चाहिए। (जिन्हे आप सबसे ज्यादा मानते हो)
  • शुक्रवार के दिन गरीबो को भोजन भी खिला सकते हो। (जितना आप कर सके)
  • आप गाय माँ को कुछ खिला सकते हो।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment