Mulank Kaise Nikale || मूलांक पता करना काफी आसान है। अगर आप भी जानना चाहते हो की अपना मूलांक कैसे जाने तो हम आपको बताएगे की आप अपना मूलांक कैसे पता कर सकते हो।आप अपना मूलांक ही नहीं आप किसी का भी मूलांक बता सकते हो, तो चलिए जानते है की मूलांक कैसे पता करते है। हम आपको ये भी बताएगे की 1 से लेकर 9 तक के सभी मूलांक का स्वामी ग्रह कोन है।
Mulank Kaise Nikale
मूलांक पता करने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख लेनी है ( याद रहे की आपको अपनी पूरी Date Of Birth नहीं लेनी है , आपको अपनी सिर्फ जन्म की तारीख लेनी है, जिस तारीख को आप पैदा हुए हो वो )
ये बात याद रखनी है की मूलांक का अंक 1 से लेकर 9 तक के सिंगल डिजिट नंबर में ही होगा।
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से लेकर 9 के बीच में ही है तो आपकी जन्म तारीख ही आपका मूलांक अंक होगा। यदि आपकी जन्म तारीख 2 डिजिट यानि 10 से लेकर 31 के बीच में है तो आपको इस प्रकार अपना मूलांक पता करना होगा। हम आपको उदाहरण के साथ बताते है।
- देखिये यदि आपकी जन्म तारीख 14 है तो आपको उसे सिंगल डिजिट में Convert करना होगा जैसे की 14 (1 + 4 = 5) यानि 5 आपका मूलांक हुआ। हम एक और उदाहरण लेते है।
- देखिये यदि आपकी जन्म तारीख 29 है तो आपको उसे सिंगल डिजिट में Convert करना होगा जैसे की 29 (2 + 9 = 11) आपको 11 को भी सिंगल डिजिट में लाना होगा। 11 (1 + 1 = 2) यानि 2 आपका मूलांक हुआ।
- यदि आपकी जन्म तारीख 10 है तो आपको (1 + 0 = 1) करना है यानि आपका मूलांक 1 हुआ।
हमने आपको नीचे बताया है की कोन सी जन्म तारीख का मूलांक क्या होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा।
- यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 होगा।
चलिए जानते है की 1 से लेकर 9 तक के मूलांक के स्वामी ग्रह।
- मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है।
- मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्र है।
- मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति (गुरु) है।
- मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है।
- मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है।
- मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है।
- मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है।
- मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है।
- मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है।
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा है या बुरा ? जानिए उपाय।
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer ( Astro Ronak Shukla ) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer:
यहाँ दी गई जानकारी धार्मिक और लोकमान्यता के आधार पर दी गई है।
34 thoughts on “मूलांक कैसे पता करे || यहाँ अपना मूलांक जाने || Mulank Kaise Nikale”