Mulank 3 Wale Log || यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होगा। आज हम ये जानने वाले है की मूलांक 3 वाले लोग कैसे होते है।
Mulank 3 Wale Log
मूलांक 3 का स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति (गुरु ग्रह) है। मूलांक 3 वाले लोग अपने करियर में जिस भी फील्ड में काम कर रहे हैं उसका काफी ज्यादा ज्ञान रखते हैं साथ ही आप और भी बहुत ज्यादा फील्ड में थोड़ी थोड़ी नॉलेज रखते हैं। मूलांक 3 वाले लोगों से अगर कोई भी बात करता है या किसी भी चीज की एडवाइस लेता है तो उन्हें ऑलमोस्ट काफी ज्यादा फील्ड की थोड़ी-थोड़ी नॉलेज रहती है और वह अपना ज्ञान देते भी है। जो की काफी अच्छी बात है।
अब जब नॉलेज की बात आई है तो यह सबसे पहले पैसों की नॉलेज रखते हैं। मूलांक 3 वाले लोग आप पैसों के बारे में काफी ज्यादा सोचते होंगे, और आप पैसों के बारे में काफी ज्यादा काम भी करते होंगे। यदि आप जॉब कर रहे है तो जब तक आप अपनी जॉब में नंबर वन नहीं हो जाते तब तक आप शांत नहीं रहते, बहुत सारे मूलांक 3 वाले लोगों को जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम बिजनेस करने का भी मन होता है। और बहुत सारे मूलांक 3 वाले लोगो को खुद का बिजनेस करने का भी मन होता है।
मूलांक 3 वाले लोग एक टीचर भी होते हैं एक मिडिएटर भी हो सकते हैं दो लोगों के झगड़े को सुलझा भी सकते है। मूलांक 3 वाले लोग कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटते आप हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी करते हैं। मूलांक 3 वाले लोग अगर कोई काम करते है जिसमें उनका मन लग रहा है तो बस यह समय नहीं देखते, अपनी मेहनत से उस काम को पूरा करते हैं। लेकिन कभी-कभी आपको स्ट्रेस की प्रॉब्लम भी हो जाती है।
कभी-कभी आप अपने फैमिली को टाइम नहीं दे पाते इस वजह से थोड़ा झगड़ा भी देखने को मिल सकता है। मूलांक 3 वाले लोग काफी ज्यादा अच्छे दोस्त होते हैं। और मूलांक 3 वाले लोग थोड़े चूझी भी होते हैं।
मूलांक 3 वाले लोगों को बचपन से ही पैसों और फाइनेंस में रुचि होने लगती है। मूलांक 3 वाले लोग जो लोग छोटे हैं अगर वह लोग अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उनके करियर बनने के चांस में पैसों से रिलेटेड जो भी कोई काम होता है जो भी फाइनेंस रिलेटेड काम होता है जैसे कि बैंकिंग है, CA है, Insurance, कंपनी सेक्रेट्री आदि जैसे काम में अपना करियर बना भी सकते हैं। यह उनके लिए अच्छा होता है। मूलांक 3 वाले लोग अगर टीचर भी बनते है तो भी उनके लिए यह अच्छा करियर हो सकता है।
मूलांक 3 वाले लोग जैसे-जैसे इनकी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इनके दोस्त या फिर उनके जो भी कनेक्शन है वह ऐसे लोगों से होते हैं जो कि उनकी काफी मदद भी करते हैं।
मूलांक 3 वाले लोगों के लिए लकी कलर जैसे देवगुरु बृहस्पति ग्रह का है वैसा ही आपका लकी कलर होगा आपका लकी कलर पीला रंग होगा
Click Here👉 मूलांक कैसे पता करे || यहाँ अपना मूलांक जाने
Click Here 👉 अपना भाग्यांक कैसे निकाले || यहाँ जाने भाग्यांक निकालने का तरीका
Click Here 👉 इच्छापूर्ति का 369 का तरीका || ऐसे करे अपनी इच्छा पूरी || 369 Manifestation Technique
Click Here 👉 उम्र की सच्चाई और उसका महत्व || Zindagi Na Milegi Dobara
Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय
Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ?
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer :
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है। हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है।
हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी को सुनाना नहीं है।