आप भी मांगलिक हो तो ये आपके लिए || मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? || Mangalik Meaning

Mangalik Meaning || सबसे पहले हम मांगलिक है या नहीं कैसे पता करे ? || ये प्रश्न सबके दिमाग में आता होगा। हम कैसे पता करे की हम मांगलिक है या नहीं , तो चलिए जानते है की आप कैसे पता कर सकते है की आप मांगलिक है या नहीं || आप मांगलिक है या नहीं ये पता करने के लिए आपको अपनी जन्म कुंडली की ज़रुरत पड़ेगी || अगर किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली / लग्न कुंडली के 1, 4, 7, 8, 12 भाव में मंगल देव बैठे हो तो वो व्यक्ति मांगलिक कहलाता है।

Mangalik Meaning
Mangalik Meaning In Hindi
Mangalik hona accha hai ya bura
mangalik dosh kya hota hai

Mangalik Meaning

हमने ऊपर आपको बताया की आप मांगलिक हो या नहीं वो कैसे पता लगाया जा सकता है।

अब हम ये जानते है की मांगलिक होना अच्छा है या बुरा ? || सबसे पहले बहुत सारे लोग मांगलिक नाम सुनकर दर जाते है और अपने दिमाग में टेंशन लेने लगते है।
ये सब लोग अपने दिमाग में यह बात बिठा चुके होते है की मांगलिक होना बुरी बात है। लेकिन आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि दुनिया के 40% (40 प्रतिशत ) से भी ज्यादा लोग मांगलिक है। तो सबसे पहले अगर आप मांगलिक हो तो अपने दिमाग से मांगलिक होने का डर निकाल दीजिये। मांगलिक होना कोई बुरी बात नहीं है।

मांगलिक दोष से डर ने की जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसी बहुत सारी स्तिथि होती है जिसमे मांगलिक दोष का अपने आप ही परिहार हो जाता है। तो चलिए जानते है की ऐसी कोनसी वो स्तिथि है जिसमे मांगलिक दोष का परिहार हो जाता है।

  • अगर आपकी जन्म कुंडली में मंगल देव 1, 4, 7, 8, 12 भावो में से किसी भी एक भाव में बैठे हो तो आप मांगलिक होते है लेकिन वही आपके मंगल के साथ देव गुरु बृहस्पति यानि गुरु ग्रह बैठा हो तो आपके मांगलिक दोष का परिहार हो जाता है।
  • यदि आपकी जन्म कुंडली में मंगल के साथ देव गुरु बृहस्पति ना बैठे हो लेकिन देव गुरु बृहस्पति की दॄष्टि आपके मंगल पे पड रही हो तो भी आपका मांगलिक दोष का परिहार हो जाता है।
  • मेष राशि लग्न में हो और मंगल 1 भाव में बैठा हो तो मांगलिक दोष का परिहार हो जाता है क्योंकि मेष राशि का स्वामी मंगल देव होते है।

यदि ऊपर बताई गई किसी भी स्तिथि आपकी कुंडली में ना हो तो आप इन उपायों को कर सकते हो जिससे आपको लाभ होगा।

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
  • आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से आपको लाभ होगा।
  • भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे आपको लाभ होगा।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Disclaimer:

यहाँ दी गई जानकारी धार्मिक और लोकमान्यता के आधार पर दी गई है।
यह संपूर्ण भक्ति और श्रद्धा का विषय है।

18 thoughts on “आप भी मांगलिक हो तो ये आपके लिए || मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? || Mangalik Meaning”

Leave a Comment