Dil Na Lage
सोचिए आप हर सुबह नींद से उठते हैं और पहला ख्याल ये आता है —
“फिर वही काम… फिर वही जगह… और फिर वही बोझ…”
क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जो आपके दिल के बिल्कुल खिलाफ है?
जहाँ मन बिल्कुल नहीं लगता, लेकिन मजबूरी में, ज़िम्मेदारियों के नीचे दबे हुए आप उसे करते जा रहे हैं?
अगर हाँ, तो ये ब्लॉग आपके लिए है।
जब आप किसी ऐसे काम को करते हैं जिसमें दिल नहीं लगता, तो थकावट सिर्फ शरीर तक सीमित नहीं रहती।
आप मानसिक रूप से भी थक जाते हैं।
धीरे-धीरे आपके अंदर से एक आग बुझने लगती है —
वो जुनून, वो energy, वो focus… सब खोने लगता है।
आपका दिमाग हर पल उस जगह से भागने का बहाना ढूंढता है।
कभी फोन की स्क्रीन में घुस जाते हैं,
कभी चाय की चुस्कियों में सुकून ढूंढते हैं,
और कभी बस घड़ी की सुइयों को देखते रहते हैं — कब छुट्टी होगी?
हर इंसान की ज़िंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है जब उसे तय करना होता है —
“क्या मैं बस चलता रहूं, या खुद के लिए एक नया रास्ता चुनूं?”
सच तो ये है कि जब तक आप किसी ऐसे काम से नहीं निकलते जो आपको अंदर से तोड़ रहा है,
आप कभी खुद को पूरा नहीं जी पाएंगे।
मन जिस काम को रोज़ नकारता है, उसमें आप कभी 100% नहीं दे सकते।
नतीजा?
काम बिगड़ेगा, सीनियर्स नाराज़ होंगे,
और सबसे बुरा — आप खुद से दूर हो जाओगे।
हर कोई कहेगा —
“ज़माना मुश्किल है, नौकरी छोड़ना बेवकूफी है”
पर जो इस दर्द से गुजर रहा होता है,
वो जानता है कि पैसों से ज़्यादा जरूरी है सुकून।
तो अब सवाल ये है —
क्या वाकई वहां रुकना समझदारी है जहाँ मन ही ना लगे?
नहीं।
वो जगह चाहे कितनी भी अच्छी दिखे बाहर से,
अगर वो आपको अंदर से तोड़ रही है,
तो वहां से जितना जल्दी हो सके, निकाल आओ।
आख़िर में बस एक बात:
ज़िंदगी बहुत छोटी है।
उसे ऐसे काम में बर्बाद मत करो जहाँ दिल घुटे।
जहाँ मन रोए और चेहरा मुस्कुराए — वो मुस्कान झूठी होती है।
अपनी खुशियों की चाबी किसी मजबूरी के हवाले मत करो।
जहाँ दिल लगे, वहीं रुको। जहाँ सुकून हो, वहीं बसो।
वरना ज़िंदगी के आख़िरी मोड़ पर पछताना पड़ेगा कि
“मैं तो कुछ और था… और बन कुछ और गया।”
Click Here👉 मूलांक कैसे पता करे || यहाँ अपना मूलांक जाने
Click Here 👉 अपना भाग्यांक कैसे निकाले || यहाँ जाने भाग्यांक निकालने का तरीका
Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ?
Click Here 👉 इच्छापूर्ति का 369 का तरीका || ऐसे करे अपनी इच्छा पूरी || 369 Manifestation Technique
Click Here 👉 इच्छापूर्ति का 11:11 Angel Number का तरीका || आप भी जानिए || 11:11 Angel Number
Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका
Click Here 👉 उम्र की सच्चाई और उसका महत्व || Zindagi Na Milegi Dobara
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer:
हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है।
हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी को सुनाना नहीं है।
हमने जो कुछ भी बताया उसको बस दिल से लिखा है ताकि आपको हमारी बात पसंद आए।