Bhagyank Kaise Nikale || आज हम ये जानने वाले है की अपनी Date of Birth से अपना भाग्यांक कैसे पता करे। हम अपनी Date of Birth की मदद से अपना भाग्यांक जान सकते है। तो चलिए जानते है की हम अपनी Date of Birth से अपना भाग्यांक कैसे पता कर सकते है।
Bhagyank Kaise Nikale
अपना भाग्यांक पता करने के लिए सबसे पहले हमे अपनी पूरी Date of Birth चाहिए। अब हमें अपना भाग्यांक निकालने के लिए हमे अपनी पूरी Date of Birth के सारे डिजिट को लिख लेना है। (ये बात याद रखे की हमें 0(Zero) को काउंट नहीं करना है तो हमें उसे नहीं लिखना है।) फिर हमें उन सारे डिजिट को प्लस करना है।
जब हम सारे डिजिट को प्लस कर देंगे तभी हमें जो भी अंक प्राप्त होगा, हमें उसे भी आपस में प्लस करना है। (क्योंकि हमारा भाग्यांक नंबर सिंगल डिजिट में ही आएगा , हमारा भाग्यांक नंबर 1 से लेकर 9 तक के किसी भी सिंगल डिजिट में आ सकता है।) तो चलिए हम इसे विस्तार से समजते है। हमने आपको नीचे कुछ Date of Birth लेकर उदाहरण से समजाया है।
यहाँ पे हमने एक उदाहरण के तौर पर Date of Birth ली है।
15/07/1997 अब हम सबसे पहले इस Date of Birth के सारे डिजिट को लिख लेंगे और आपस में प्लस कर देंगे , (ये बात याद रखे की हमें 0(Zero) को काउंट नहीं करना है तो हमें उसे नहीं लिखना है।)
1+5+7+1+9+9+7 = 39 जैसा की हम ने आपको कहा की हमे Date of Birth के सारे डिजिट को प्लस करने के बाद हमें जो भी डिजिट आएगा उसे भी सिंगल डिजिट में लाना है। यहाँ पे इस Date of Birth को प्लस करने के बाद हमें 39 अंक मिला है, अब हमें 39 को भी प्लस करना है , 3 + 9 = 12 यहाँ पे हमे 12 अंक प्राप्त हुआ तो अब हमें 12 को भी प्लस करना है, 1 + 2 = 3 (यानि 3 हमारा भाग्यांक हुआ। ) हमें सिंगल डिजिट में अंक प्राप्त हुआ यानि यही हमारा भाग्यांक अंक है।
इसी तरीके से हम अपनी Date of Birth को Calculate कर के अपना भाग्यांक अंक पता कर सकते है।
हमने नीचे एक और उदहारण लिया है।
01/03/2003……….1+3+2+3 = 9…. (9 हमारा भाग्यांक अंक हुआ।) यहाँ हमें सिंगल डिजिट में अंक प्राप्त हुआ यानि यही हमारा भाग्यांक अंक हुआ।
Click Here👉 मूलांक कैसे पता करे || यहाँ अपना मूलांक जाने
Click Here 👉 उम्र की सच्चाई और उसका महत्व || Zindagi Na Milegi Dobara
Click Here 👉 इच्छापूर्ति का 369 का तरीका || ऐसे करे अपनी इच्छा पूरी || 369 Manifestation Technique
Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय
Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ?
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer :
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।
3 thoughts on “अपना भाग्यांक कैसे निकाले || यहाँ जाने भाग्यांक निकालने का तरीका || Bhagyank Kaise Nikale”