मीन राशि 2025 कैसा रहेगा || Meen Rashi 2025

Meen Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की मीन राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या मीन राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी मीन राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की मीन राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Meen Rashi 2025

मीन राशि के जातको आपके ऊपर शनि देव की साढ़ेसाती चल रही है। आपके ऊपर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है, जो की 29 मार्च, 2025 तक रहेगा। 29 मार्च, 2025 के बाद आपके ऊपर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। हमने इस लेख के नीचे शनिदेव की साढ़ेसाती में करने के उपाय का लिंक दिया हुआ है वहाँ से आप शनिदेव की साढेशाती में करने के उपाय को पढ़ सकते हो।

मीन राशि के जातको शनि देव की Strong पोजीशन के कारण आपके करियर में शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। आप किसी नौकरी, बिजनेस और ग्रोथ के लिए ऑपर्च्युनिटी की तलाश कर रहे होगे तो वो आपको मिल सकती है। साल के शुरुआती महीना में आपको थोड़ा संभल के रहना होगा, क्योंकि एक्सीडेंट या गाड़ी का थूक जाना भी हो सकता है। इसलिए गाड़ी की स्पीड और ब्रेक को कंट्रोल करना होगा। आपको पेट की कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए अपने हेल्थ ऊपर थोड़ा ध्यान रखना है। थोड़ा डिप्रेशन या स्ट्रेस भी हो सकता है।

जो लोग कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे है, और यदि उनका रिज़ल्ट ऑगस्ट या सितम्बर के आसपास आने वाला है तो उन्हें इस साल अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिल सकते है। जुलाई से नवंबर के बीच में आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि आपके आसपास के लोग आपके करीब के लोग शायद आपसे कुछ झूठ भी बोल सकते है।

मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के पंचम भाव में बैठने वाले है। स्टूडेंट को इस साल थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। जिन लोगों ने Education Sector या Education बिजनेस में इन्वेस्ट किया हो या बिजनेस शुरू करने वाले हो तो उनको भी नए चांस मिल सकते है। मई महीने के बाद आपकी फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार आ सकता है।

करियर की बात करें तो इस साल आपको प्रमोशन या ग्रोथ देखने को मिल सकता है। जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे शायद उनको जॉब मिल सकती है। बिजनेस करने वालों का अप्रैल से सितंबर तक का टाइम काफी अच्छा है। जिसमें आपको अपॉर्चुनिटी और ग्रोथ भी देखने को मिल सकता है।

देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी कुंडली के 9वें भाव पर पड़ने वाली है। जिससे इस साल आपको आपके भाग्य का साथ मिल सकता है। लेकिन मई के महीने में फाइनेंशियल डिसीजन थोड़ा सोच समझ कर लेना पड़ेगा। उसके बाद का टाइम अच्छा है। इस साल आपको कुछ ऐसे टिप्स या ट्रिक पता लग सकती है जिससे आप अपने हार्ड वर्क को स्मार्ट वर्क में कन्वर्ट कर सकते हो।

इस साल आपको शुरुआती टाइम में अपने काम में फ्लकचुएशन देखने को मिल सकता है लेकिन उसके बाद आपको ग्रोथ भी देखने को मिल सकती है।

मार्च के बाद शनि देव आपकी कुंडली के 1st यानी लग्न भाव में बैठने वाले है। इस साल आपको हॉस्पिटल विजिट करना पड़ सकता है। इस साल आपकी आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। डिसिप्लिन लाइफ आपको जीनी जरूरी है। क्योंकि शनि देव की साढ़ेसाती का दूसरा चरण 29 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है। आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना पड़ेगा। आपको इस साल अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा। अपनी हेल्थ को टॉप प्रायोरिटी पर रखें। और बहुत तेज गाड़ी मत चलाइए। इस साल प्रॉपर्टी लेने का शुभ समय है।

शनि देव की सप्तम दृष्टि आपकी कुंडली के 7वें भाव पर पड़ने वाली है। जिससे अपने पार्टनर से झगड़ा हो सकता है।

शनि देव की तीसरी दृष्टि आपकी कुंडली के 3rd भाव पे पड़ने वाली है, जिससे आप छोटे-छोटे ट्रैवल भी कर सकते हो। आप का सिबलिंग भी मेहनत करता हुआ दिखेगा।

शनि देव की दसवीं दृष्टि आपकी कुंडली के 10th भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आपके करियर में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसे आपको एक्सेप्ट करना पड़ेगा। Otherwise आपको करियर या बिजनेस रिलेटेड प्रॉब्लम आ सकती है। मानसिक तनाव साल की शुरआत के महीने से ही होने लगेगा। जनवरी में आपको यह चीज होती हुई दिख सकती है। लेकिन फरवरी के महीने में ये चीजें अच्छी होने लग जाएगी।

आप कुछ उपाय कर सकते हो।

  • भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
  • या फिर साल में जब महाशिवरात्रि आए तो रुद्राभिषेक जरूर करवाइए।
  • गरीबों में भोजन का दान करें।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment