Kumbh Rashi 2025 Kaisa Rahega || आज हम ये जानने वाले है की कुंभ राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या कुंभ राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी कुंभ राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की कुंभ राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।
Kumbh Rashi 2025 Kaisa Rahega
कुंभ राशि के जातको आपके ऊपर शनि देव की साढ़ेसाती चल रही है। आपके ऊपर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है, जो की 29 मार्च, 2025 तक रहेगा। 29 मार्च, 2025 के बाद आपके ऊपर साढ़ेसाती का तीसरा यानि आखरी चरण शुरू हो जाएगा। हमने इस लेख के नीचे शनिदेव की साढ़ेसाती में करने के उपाय का लिंक दिया हुआ है वहाँ से आप शनिदेव की साढेशाती में करने के उपाय को पढ़ सकते हो।
कुंभ राशि के जातको मार्च के बाद शनि देव आपकी कुंडली के दूसरे भाव में बैठने वाले है। इस साल आपको कई नए अवसर मिल सकते है। लेकिन इस साल आपको अहंकार और घमंड छोड़ना होगा। आपको इस साल लोगो की सेवा करते रहना चाहिए। इस साल आपको हंबल और विनम्र बनना है। आपको अपनी ईगो को छोड़ना है। इस साल आपको Religious और Volunteering एक्टिविटी करनी है।
इस साल आपको धन, दौलत, ग्रोथ अपॉर्चुनिटी मिल सकता है। लेकिन इस साल आपको अपने दांतों का ध्यान रखना पड़ेगा, इस साल आपके दांतों में दर्द भी हो सकता है या फिर मसूड़े में तकलीफ भी हो सकती है। इस साल आपके फैमिली में किसी को भी पैरों की या पेट के रिलेटेड प्रॉब्लम आ सकती है।
आपको इस साल किसी से भी गिफ्ट लेने से बचना होगा। (गिफ्ट में शायद काले रंग के जूते, या फिर कुछ लेदर के जूते या पर्स, या काले रंग का पर्स या फिर काले रंग की चीजें या कुछ भी ऐसी चीज हो सकती है जो शनि को रिप्रेजेंट करते हैं।) आपको ऐसे गिफ्ट नहीं लेनी है। अगर आपको जबरदस्ती कोई यह चीज मिलती है तो उसके बदले में आपको कुछ देना है या फिर उसके पैसे आपको दे देने हैं। फ्री में नहीं लेना है। हो सके उतना तो गिफ्ट मत लीजिए।
शनि देव की तीसरी दृष्टि आपकी कुंडली के 4th भाव पर पड़ने वाली है, और शनि देव की सप्तम दृष्टि आपकी कुंडली के 8 वें भाव पर पड़ने वाली है। इस साल पढ़ाई पर अधिक फोकस करेंगे। इस साल आप पढ़ाई थोड़ी ज्यादा करोगे। कुछ लोगों को ज्योतिष सीखने में भी Interest आ सकता है।
शनि देव की दसवीं दृष्टि आपकी कुंडली के 11th भाव पर पड़ने वाली है। इस साल आप अपने दोस्त की वजह से भी थोड़ा परेशान रह सकते है। या कोई आपका दोस्त परेशान हो सकता है और आप ट्राई करोगे कि उसकी मदद करें। यह साल नेटवर्किंग का साल है, आप किसी के साथ रिश्ते बनाए, लोगो से कनेक्शन बनाए। इस साल आपको एटीट्यूड नहीं रखना है इस साल आपको लोगों से विनम्र होकर मिलना है, उनसे विनम्र होकर बातें करनी है।
कुंभ राशि के जातको मई महीने के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के 5th भाव में बैठने वाले है। देव गुरु बृहस्पति का 5th भाव में बैठना काफी अच्छा होता है।
देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी कुंडली के 9 वें भाव पर पड़ने वाली है। जिससे यदि आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत हो रही थी तो उसमें सुधार आ सकता है। एजुकेशन में आपको कुछ ऊपर नीचे कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन हायर एजुकेशन के लिए यह साल काफी अच्छा है।
देव गुरु बृहस्पति की 9th दृष्टि आपकी कुंडली के 1st भाव पर पड़ने वाली है। जिससे इस साल आपका वजन थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है।
देव गुरु बृहस्पति 5th House में जिससे शायद इस साल आपको संतान की गुड न्यूज ना मिले। आपकी Education में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है जैसे कि आप अपनी मनचाही यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला, अगर मिलता है तो कुछ दिक्कतों का सामना करने के बाद एडमिशन मिल सकता है।
मंगल देव 6th भाव में होने से आपके शत्रु को टिकने नहीं देगा। आप जॉब में ज्यादा एनर्जी डालने वाले हो। कुंभ राशि के जातको इस साल आपको जुलाई, ऑगस्ट या सितंबर में फील होगा कि आपने कुछ फैसले जल्दबाजी में लिए। शायद इस साल आपकी विदेश यात्रा भी हो सकती है। अगर विदेश नहीं जा रहे तो शायद अपने घर से दूर भी यात्रा कर सकते हो। इस साल आपको अपनी माता की हेल्थ का ध्यान रखना है, अपनी माता को चलते फिरते रखना है, एक्टिव रखना है, हो सके तो एक्सरसाइज करने को कहे।
कुंभ राशि के जातको इस साल करियर में आपका भाग्य आपके साथ है। लेकिन इस साल आपको अपने मन से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आप मेहनत करते हो तो आपको धन, दौलत, ग्रोथ, ऑपर्च्युनिटी आपको मिल सकती है।
शेयर मार्केट की बात करें तो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए यह समय काफी अच्छा है। लेकिन अक्टूबर और दिसंबर 2025 में आपकी की गई इन्वेस्टमेंट में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है।
सॉफ्टवेयर से रिलेटेड कोई काम करते है तो जुलाई से अगस्त के महीने के महीने में कंपनी बदलने का विचार आ सकता है। वैसे तो Educational लाइफ तो अच्छी है। बस मेहनत करो। जिससे आप काफी ज्ञानी बनोगे।
लव लाइफ की बात करे तो इस साल नॉर्मल ही है, अच्छी है। आप शादी करना चाहते हो तो कर सकते हो।
आप ये उपाय कर सकते हो।
- हॉस्पिटल में जाकर किसी को या आपका किसी करीबी जिसको मेडिकल कुछ प्रॉब्लम हो तो उसमें आप थोड़ी पैसो की मदद कर सकते हो। जैसे कि कुछ दवाई खरीदके दी। अगर आप ये नहीं कर पा रहे तो किसी Pet को फूड दे दीजिए।
- 7 मुखी रुद्राक्ष भी आप धारण कर सकते हो।
Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय
Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय
Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका
Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer :
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।