मकर राशि 2025 कैसा रहेगा || Makar Rashi 2025

Makar Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की मकर राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या मकर राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी मकर राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की मकर राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Makar Rashi 2025

मकर राशि के जातको मार्च के बाद शनि देव आपकी कुंडली के तीसरे भाव में बैठने वाले है। जिससे आप देखेंगे कि आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। यदि आपने मेहनत की आपको उसका फल जरुर मिलेगा। बस आपको मेहनत और कर्म करना है और रिजल्ट आपके सामने आएगा।

शनि देव की सप्तम दृष्टि आपके 9 वें भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आपको अपने भाग्य के भरोसे नहीं बैठना है, आपको अपनी मेहनत और कर्म के हिसाब से ही फल मिलेगा। अगर आप Higher Education करने वाले हो तो उसमें थोड़ा Delay देखने को मिल सकता है। आपके पिताजी की हेल्थ में प्रॉब्लम आ सकती है।

शनि देव की तीसरी दृष्टि आपके पांचवे भाव पर पड़ने वाले हैं। जिसे आप देखोगे कि अगर आपकी शादी हो चुकी है और अगर आप बेबी का प्लान कर रहे हो तो उसमें थोड़ा सा Delay देखने को मिल सकता है। यदि आपका बेबी हो गया हो तो उसकी हेल्थ में ध्यान रखना चाहिए। अगर आपका बेबी है तो आपको अपने बेबी की एजुकेशन में भी थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। आपका एजुकेशन में थोड़ा सा प्रॉब्लम देखने को मिल सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी पढ़ाई में बदलाव करे, या आप कोई कोर्स कर रहे हो उसे बीच में छोड़ भी सकते हो ऐसा भी हो सकता है।

मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के छठे भाव में आने वाले हैं। जिससे आपका Confort, और Luxury बढ़ेगा। देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपके दसवें भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आपके करियर में काफी अच्छी चीजें हो सकती है।

देव गुरु बृहस्पति की सप्तम दृष्टि आपके 12 वें भाव पे पड़ने वाली हैं। जिससे यदि आपने कोई इंवेस्टमेंट की थी उससे आपको लाभ हो सकता है, अगर आपने इन्वेस्टमेंट नहीं किया तो करने के बारे में सोच सकते हो।

देव गुरु बृहस्पति की नवम दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ने वाली है, जिससे आपको कोई फाइनेंशियल इश्यू नहीं होगा, शायद आपको कुछ लाभ भी हो सकता है।

स्टूडेंट के लिए ये साल ठीक ठीक है, नॉर्मल ही है। विद्यार्थियों को कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर लेने होंगे।
इस साल आप शायद सिक्योरिटी मेंटालिटी में जाने वाले हो। मतलब आप आगे की सोच , आप चाहते हो कि आगे का टाइम है वह भी सिक्योर रहे तब पहले से उसकी प्रिपरेशन करने की सोच होगी।

इस साल शायद आपके पार्टनर को Blood रिलेटेड थोड़ी दिक्कत आ सकती है, या BP का इश्यू, या फिर छोटा मोटा Headache हो सकता है, या आपका पार्टनर थोड़ा सा गुस्सा करने लग जाएगा। शायद यह भी हो सकता है कि आप चाहते हो कि आपका पार्टनर कोई काम करें या कोई जॉब करें, पर वह ऐसा कर नहीं रहा है।

इस साल में आप सेवा भी कर सकते हो। शायद ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोग एजुकेशनल फील्ड से भी जुड़ सकते हैं, या फिर किसी को पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं। कई सारे लोग इस साल सोशल मीडिया से कनेक्ट होंगे कुछ लोग अपना ऑनलाइन काम भी शुरू कर सकते हैं, जो की अच्छी बात है। आपको अपनी हेल्थ पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। लव रिलेशन में थोड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment