Dhanu Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की धनु राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या धनु राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी धनु राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की धनु राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।
Dhanu Rashi 2025
धनु राशि के जातको मार्च के बाद शनि देव आपकी कुंडली के 4th House में आने वाले है। कुंडली का 4th House होता है आपकी माता का, आपकी Luxury का, आपके Confort का, Property का। मार्च के बाद आप शायद अपने घर से बाहर जा सकते हो, शायद पढ़ाई के लिए, या अपना घर Change कर सकते हो।
इस साल अगर देखा जाए तो आप अपने डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं। या आपको बहुत सारी नई चीजे सीखने का मन भी कर सकता है।
देव गुरु बृहस्पति के प्रभाव के कारण आप देखेंगे कि आप कॉन्फिडेंस से भरपूर है। आप अपने आप को ही सेल्फ मोटिवेट करोगे। देव गुरु बृहस्पति मई के बाद आपकी कुंडली के 7th हाउस में आने वाले हैं। इस साल वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी दिक्कतें आ सकती है। इस साल आपकी हेल्थ ठीक ही है, ज्यादा कुछ प्रॉब्लम नहीं है सब कुछ ठीक सा ही है।
देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि 11वें भाव पर पड़ने वाली है, जिससे आपके दोस्तों या रिश्तेदारों से फायदा भी हो सकता है। देव गुरु बृहस्पति की 9वीं दृष्टि आपकी कुंडली के तीसरे भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आप को ज्यादा Hardwork नहीं करना पड़ेगा, कम Hardwork में आपको लाभ होगा।
शनि देव की 7वीं दृष्टि आपकी कुंडली के 10th भाव पे पड़ने वाली है। जिससे आप काफी मेहनत करोगे , शनि देव आपको काफी मेहनती बनाएंगे। यहां पे ये भी हो सकता है कि आप शायद अपने काम में बदलाव करेंगे। या अपना खुद का कोई काम शुरू करने के बारे में सोचेंगे।
इस साल शायद आपके पिता की पैसों में गिरावट आ सकती है। या जो लोग रिटायर्ड होने वाले है वो लोग रिटायर्ड हो सकते है। जिससे पैसों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
देवगुरु बृहस्पति और शनि देव के प्रभाव से आपको अपने काम में उन्नति भी मिलेगी, और आपके करियर को नई ऊंचाइयों में ले जाएंगे।
शनि देव की दसवीं दृष्टि आपके पहले भाव यानी लग्न भाव पर पड़ने वाली है। जिससे आप कुछ चीजें धीरे धीरे करोंगे, आपका पेट थोड़ा Sensitive हो सकता है। शनि देव की तीसरी दृष्टि आपके 6th हाउस पे पड़ने वाली है। बड़ी लोन लेने के लिए यह साल सही नहीं है। यदि आपको लोन लेने की बहुत ज्यादा जरूरत हो गई है तो ही आप लोन लीजिए और ध्यान रखें की लोन का अमाउंट ज्यादा बड़ा ना हो।
इस साल में आपकी इनकम में ग्रोथ तो होगी लेकिन इतनी आसानी से नहीं कुछ ऊपर नीचे हो सकता है। बस जब मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके 7th हाउस में आ जाएंगे तब आपको थोड़ी सी मेहनत कम करनी पड़ेगी और थोड़ा सा ग्रोथ ज्यादा देखने को मिलेगा। शायद आप नए Source Of Income की तरफ भी जा सकते हैं।
जो लोग सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, मई के बाद उनका समय अच्छा है। अगस्त से सितंबर में शायद आपको कोई एक्सटर्नल लाभ हो सकता है। अगर आपका कोई भाई या बहन है तो उनका सपोर्ट आपके साथ बना रहेगा।
धनु राशि के जातकों एक बात आपको ध्यान रखनी है कि आपको बचत करनी शुरू कर देनी है। क्योंकि इस साल Fluctuation देखने को मिलेगे।
स्टूडेंट के लिए यह साल अच्छा है खास के मई और जून का समय आपके लिए ज्यादा अच्छा साबित हो सकता है। जो लोग कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे उनके लिए भी यह साल अच्छा है। लेकिन बस आपको मेहनत में कमी नहीं रखनी है। इस साल आप ग्रुप स्टडी भी कर सकते हो, या आपको कोई नए टीचर भी मिल सकते हैं।
अक्टूबर से दिसंबर में आप ट्रैवल भी कर सकते हो। इस साल आप धार्मिक स्थलों पर भी यात्रा कर सकते हो। लव लाइफ के लिए भी यह साल कुछ ज्यादा खास नहीं है, नॉर्मल ठीक-ठाक ही है। आपको अपनी माता की हेल्थ का ध्यान रखना है।
आप ये उपाय कर सकते हो
- आपको पीपल के पेड़ पे जल चढ़ाना चाहिए। शनि वार के दिन जल चढ़ाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
- आपको किसी Religious जगह पे जाते रहना चाहिए। हो सके तो वहाँ पे थोड़ा दान कर दीजिये।
- एकादशी का व्रत रखना काफी अच्छा रहने वाला है।
Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय
Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है
Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय
Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका
Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer :
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।