वृश्चिक राशि 2025 कैसा रहेगा || Vrishchik Rashi 2025

Vrishchik Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की वृश्चिक राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या वृश्चिक राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी वृश्चिक राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की वृश्चिक राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Vrishchik Rashi 2025

वृश्चिक राशि के जातकों मार्च के बाद शनि देव आपकी कुंडली के पंचम भाव में आने वाले है, शनि देव की तीसरी दृष्टि आपकी कुंडली के 7th House पे पड रही है जिससे आपके मैरिज में Delay देखने को मिल सकता है, ऐसा भी हो सकता है कि रिश्ते तो आ रहे है लेकिन बात नहीं बन रही है, और जिनकी शादी हो चुकी है उन लोगों में थोड़े से लड़ाई झगड़े देखने को मिल सकते है।

आप किसी एक Particular चीज़ की तलाश कर रहे हो लेकिन वो आपको शायद नहीं मिल पा रही है जिस वजह से भी आपको समस्या हो सकती है।

यहां पर ये भी देखा जा रहा है कि जो लोग बेबी का प्लान कर रहे है उनको थोड़ा Problem देखने को मिल सकता है, थोड़ा Delay भी देखने को मिल सकता है, अगर आपकी Already कोई संतान है तो उसे कुछ इश्यू आ सकते है, या किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। शायद वो प्रॉब्लम Education Related से भी हो सकती है।

इस साल आप कोई प्राचीन धरोहर देखने जा सकते हैं। जुलाई से सितंबर के बीच में करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए।

आपकी प्रोफेशनल लाइफ में कुछ बाधाऐं आ सकती है। इस साल आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसाय के लिए ये साल ठीक ठाक ही है। लेकिन विदेशी व्यापारियों के लिए ये साल बहुत अच्छा है।

बिजनेस पार्टनरशिप या नए कॉन्ट्रैक्ट भी इस साल आपको मिल सकते है। इस साल आपके जीवन में कुछ बदलाव होने की संभावना है। आप जो अभी कर रहे हो उसे आपको अपडेट करना है कुछ बदलाव करना है , आपको अपने काम करने के बारे में सोचने का तरीका बदलना पड़ेगा। आपको समय के साथ कुछ बदलाव करना है। शायद आपको अपने व्यापार को अपडेट करने का विचार आ सकता है।

वृश्चिक राशि के जातको जो लोग लव-रिलेशनशिप में है उनके लिए ये साल कुछ ज्यादा खास नहीं है, आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, या आपके लव रिलेशनशिप में कुछ प्रॉब्लम आ सकती है।

लव रिलेशनशिप और जिनका विवाह हो चुका है, उन लोगों के लिए ये साल कुछ ज्यादा खास नहीं है, नॉर्मल ही है। बस थोड़ा ध्यान रखना है। इस साल आपका खर्च बढ़ सकता है। माता की तबियत में थोड़ी कुछ प्रॉब्लम आ सकती है। शायद आप नई जगह पे स्थानांतर कर सकते हो।

मई के बाद आपकी फाइनेंसियल स्थिति में सुधार आ सकता है। शुभ ग्रहों के पर प्रभाव के कारण आपके आय में वृद्धि हो रही है। आपकी कमाई भी बढ़ सकती है। अगर आपके पैसे कही अटके हुए है तो शायद इस साल अटके हुए पैसे आपको मिल सकते है।

स्टूडेंट के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है। सर आपका किसी प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन भी हो सकता है। या आपने जो पढ़ाई की है, उससे रिलेटेड आपको अपना Desire रिजल्ट भी मिल सकता है। यह साल इसके लिए काफी बेहतर है। बस आपको अपनी मेहनत करते रहना है।

वृश्चिक राशि के जातको इस साल आप शायद देख सकते हो कि आपके खिलाफ काफी अफवाह उड़ाई जा रही है। या जैसे लोग पीठ पीछे आपकी बातें भी कर सकते हैं। लेकिन आपको इससे ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ अफवाएं हो सकती है।

इस साल आपको अपने पेट का ध्यान रखने की जरूरत है। इस साल आपके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए आपको सावधानी रखना जरूरी है। यदि आप तेज गाड़ी चलाते हैं तो उस पर थोड़ा कंट्रोल कीजिए।

आपको अपने हेल्थ रूटीन पर थोड़ा काम करने की जरूरत है योगा, मेडिटेशन, एक्सरसाइज करते रहना है। इस साल आप ज्यादा खाली नहीं बैठेंगे की धन की कोई प्रॉब्लम लंबे समय तक नहीं रहेगी, धन आने का कोई न कोई Source या रास्ता बन ही जाएगा जिससे आपको सुकून और शांति देता रहेगा।

इस साल आप हनुमान जी के मंदिर जा सकते हो। वृश्चिक राशि के जातको इस साल आपको अपने स्वयं के ऊपर काम करना होगा। इस साल आपको अपना माइंड सेट बदलना है। आपको कामचोरी करने से बचना होगा।

आप ये उपाय कर सकते हो

  • आपको हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
  • आपको हनुमान जी के मंदिर जाते रहना चाहिए।
  • आपको रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment