कन्या राशि 2025 कैसा रहेगा || Kanya Rashi 2025

Kanya Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की कन्या राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या कन्या राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी कन्या राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की कन्या राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Kanya Rashi 2025

कन्या राशि के जातको 2025 में करियर के हिसाब से आपके पास अपॉर्चुनिटी तो काफी ज्यादा है लेकिन आपको उसमें थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी।

जो लोग व्यापारी है उनके लिए यह साल बहुत अच्छा जाने वाला है।

कन्या राशि के जातको के जो उनके आसपास के लोग है वो उनके सामने तो उनके दोस्त बनने की कोशिश करते है, लेकिन शायद वही लोग आपसे जेलस होते रहते है। लेकिन आपको अपना ध्यान अपने ऊपर, अपने परिवार ऊपर अपने दोस्तों के ऊपर देना है।

इस साल आपको फालतू के खर्चों से बचना होगा। इस लिए इस पर थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। यह साल इन्वेस्टमेंट करने के लिए काफी अच्छा है। 15 अप्रैल के बाद आपको फाइनेंशियल इश्यू का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप ध्यान देते हो तो यह आपकी प्रॉब्लम जल ही सॉल्व हो जाएगी।

कन्या राशि की कुछ जातकों को इस साल गाड़ी खरीदने का भी मन कर सकता है। सितंबर के आसपास प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने का शुभ समय है। इस साल शायद आपके घर में गोल्ड भी आ सकता है।

जो लोग आपको प्रेम करने की झांसा दे रहे हैं उनसे थोड़ा सतर्क रहना है। यदि आप रिलेशनशिप में हो तो आपका पार्टनर यदि शादी रिलेटेड बात नहीं करता है या बात को टाल देता है या रिलेशनशिप में तो है लेकिन शादी करने की बात से दूर भाग रहे है तो इस साल शायद आपको अपने लव पार्टनर से धोखा भी मिल सकता है।

Education से जुड़े लोगों के लिए यह साल बहुत अच्छा है। अगर जो लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा की तैयारी करते रहिए, फरवरी के बाद उनका समय काफी अच्छा है, आपको अपनी मेहनत का फल जरुर मिलेगा। ऐसा बिजनेस जो एजुकेशन से जुड़ा है या फिर जो स्टूडेंट Education से जुड़े हैं, इन सब का साल काफी अच्छा और बेहतर है, बस आप अपनी मेहनत करते जाइए।

वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस साल आपका रिश्ता खट्टा मीठा सा जाने वाला है, तकरार और प्यार दोनों ही बना हुआ है। मई के बाद देखेंगे कि वैवाहिक संबंध काफी अच्छे हो चुके है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई काम करना या आपके जीवनसाथी का कुछ और काम करना हो सकता है। आप कुछ नए काम शुरू कर सकते है।
आप इस साल धार्मिक स्थलों पर भी यात्रा कर सकते हैं जिससे आपका अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा बॉन्ड भी बनेगा।

आपको अपने पिताजी की सेहत का थोड़ा ध्यान रखना है, क्योंकि इस साल आपके पिताजी के सेहत पे प्रभाव देखने को मिल सकता है।

कन्या राशि के जातक को अगर स्वास्थ्य की नजर से देखा जाए तो आप इस साल शायद कोई स्पोर्ट्स की कोई एक्टिविटी में Interest आ सकता है। जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शायद अगस्त और सितंबर में आपके ऊपर थोड़ा सा मानसिक तनाव आ सकता है। लेकिन ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है। अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज और योगा करते हैं तो आपको तनाव से कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

लेकिन इस साल में आपको पेट की परेशानी हो सकती है, इस लिए आपको अपने खाने पीने में कंट्रोल रखना चाहिए।
कन्या राशि के जातक को मार्च के बाद शनि देव आपके विवाह के घर में बैठने वाले हैं, इस वजह से थोड़ा सा लड़ाई झगड़ा देखने को मिल सकता है। इंसान थोड़ा कड़वा बोलने लग जाता है तो शायद आप पाओगे कि आपका पार्टनर थोड़ा कड़वा भी बोल सकता है। तो इस वजह से मैरिज लाइफ में थोड़ी दिक्कतें आ सकती है।

यहां पर शनि की तीसरी दृष्टि नवम भाव पर पड़ने वाली है, जिससे आपके पिताजी की जीवन में थोड़ी दौड़-भाग भी हो सकती है। पिताजी कोई नया काम करने के बारे में सोच सकते है। और यदि आपके पिताजी की उम्र काफी बड़ी है तो आपके पिताजी Religious बनते जाएंगे और श्री हरि की पूजा करने लग जाएगे।

यहां पर शनि की सातवीं दृष्टि आपके 1st हाउस पर पड़ने वाली है, यानी आप पाओगे कि आप करना तो बहुत कुछ चाहते हो लेकिन उसमें थोड़ी सी रुकावट आ रही है।

शनि की दसवीं दृष्टि जाएगी आपके 4th हाउस पर, जिसमें आपको अपनी माता के पैरों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि शनि देव हड्डियों का दर्द देते है, इसलिए आपको अपनी माता की हेल्थ का थोड़ा ध्यान रखना है।

आप ये उपाय कर सकते हो।

  • आपको भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए या भगवान विष्णु जी के किसी भी अवतार श्री कृष्णा, श्री रामचंद्र की पूजा करनी चाहिए।
  • केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।
  • गाय को हरा चारा खिलाए।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
  • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः इस मंत्र का प्रतिदिन 11 बार जाप करना है।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 मेष राशि 2025 कैसा रहेगा।

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment