सिंह राशि 2025 कैसा रहेगा || Singh Rashi 2025

Singh Rashi 2025 || आज हम ये जानने वाले है की सिंह राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या सिंह राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी सिंह राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की सिंह राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Singh Rashi 2025

सिंह राशि के जातको के लिए ये साल बेहद खास होने वाला है। सिंह राशि के काफी जातक शायद अपने करियर में बदलाव कर सकते हैं, यानी करियर बदल ने वाले है।

मार्च के बाद शनि देव आपके आठवें घर में आने वाले है। इस साल शायद आप Deep Thinking कर सकते हैं। आप चीजों को बेहतर बनाने के लिए विचार करेंगे। अगर आप ऑलरेडी किसी प्रोफेशन में है जैसे ज्योतिष है, या किसी मैन्युफैक्चरिंग के काम में है, या फिर कोई रिसर्चर है, या फिर Data Analytics के काम में है, जहां Deep Thinking कर ने की जरूरत पड़ती है, तो ये साल आपके लिए बेहद खास हो सकता है। लेकिन इस साल शायद दोस्तों की वजह से आपका नशे की तरफ आकर्षण बढ़ सकता है। या आपका भी Alcohol की तरफ आकर्षण बढ़ सकता है। तो आपको इस सबसे बचना है, थोड़ा ध्यान रखना है।

मार्च के बाद शनि आपके आठवें भाव में आएंगे तो उनकी तीसरी दृष्टि आपके दसवें भाव पर पड़ेगी। सिंह राशि वालों याद रखना ये साल बदलने का और बदलाव का होने वाला है। यानी आपका करियर फ्रंट पे आपकी जॉब बदल सकती है, यदि जो आप की जॉब में बदलाव आता है तो शुरुआत में आपको प्रॉब्लम आ सकती है क्योंकि शनि आपको टेस्ट कर रहे होते है, आपके हार्ड वर्क को टेस्ट करते है, उसके बाद शनि अपना Money का पिटारा खोलते है, यानी आपको बादमें लाभ होता है। यहां पे आपको Patience रखना है क्योंकि शनि Patience का टेस्ट लेते है, यदि आप Patience रखते हो तो बादमें आपको लाभ होता है।

शायद आपका जॉब में बदलाव में प्रमोशन भी हो सकता है, या Increment भी हो सकता है।

मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके 11 वे भाव में आने वाले है। बड़े भाई , बड़ी बहन , आपके पिताजी की सलाह आपके लिए लाभकारी हो सकती है। देव गुरु बृहस्पति के आपके 11 वें भाव में आने से उनकी सप्तम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ने वाली हैं , तो जिनकी शादी हो चुकी है और वो संतान के बारे में सोच रहे है तो शायद मई के बाद आपको संतान सुख मिल सकता है, या संतान की कोई खुशखबरी मिल सकती है।

इस साल आपकी मुलाकात किसी अनुभवी या किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति से हो सकती है जोकि प्लानिंग बनाने में माहिर है। देवगुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपके तीसरे भाव पर भी पड़ने वाली है जिससे मेहनत तो बोहोत ज्यादा नहीं लेकिन Patience रखना है। देव गुरु बृहस्पति काफी शुभ ग्रह है और उनकी सारी दृष्टियां भी काफी शुभ होती है।

सिंह राशि के जातक को जो विदेश जाने की इच्छा रख रहे है, या जो ऑलरेडी फॉरेन जा चुके है। ऐसे लोगों के लिए यह समय उतना खास नहीं होने वाला है। आपका मन आपका साथ नहीं देगा। अगर आप नवंबर और दिसंबर में फॉरेन जाने का सोच रहे तो यह एक अच्छा योग बन रहा है। अप्रैल से जून तक के महीने में आपकी फाइनेंशियल स्थिति में सुधार आ सकता है। धन को लेकर शायद आपका कोई मानसिक तनाव है तो वह भी खत्म हो सकता है।

इस साल शायद आपके घर में आपकी , या आपके भाई या बहन या किसी की भी शादी का इंतजाम हो सकता है।

अगर आप स्टूडेंट है तो इस साल की शुरुआती महीने में आपको काफी रगड़ा लगाना पड़ सकता है।

लव लाइफ की बात करे तो जो कपल है यानी रिलेशनशिप में है, वो लोग अपनी फैमिली में बात कर सकते है। लेकिन वहां पे आपको शायद Backlash भी झेलना पड़ सकता है। लेकिन ये साल आपके मैरेज के लिए बोहोत खास नहीं जाने वाला है, परिवार के वजह से थोड़ी समस्या भी आ सकती है, और शायद हेल्थ इश्यू की वजह से आपके पार्टनर के साथ आपका ये साल कुछ ज्यादा यादगार या ज्यादा खास नहीं जाने वाला है, ठीक ठाक ही रहेगा।

हेल्थ की बात करे तो इस साल मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है। तो इसलिए आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखना है।

इस साल पाएंगे कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह साल काफी कुछ सीखा कर भी जा सकता है।

इस साल आप मई के बाद इन्वेस्टमेंट पर आपका ध्यान अधिक हो सकता है।

इस साल सिंह राशि के काफी जातकों को शायद ज्योतिष में भी Interest आ सकता है।

इस साल आप कुछ लोगों को कड़वा भी बोल सकते हो , जो आपको परेशान करेगा आप उनको कुछ बुरा या बद्दुआ भी दे सकते हो, तो आपको थोड़ा कंट्रोल रखना चाहिए, क्योंकि इस साल आप किसी को अगर बुरा बोल देते हो, बहुत नेगेटिव बोल देते हो तो उसके साथ वह हो भी सकता है।

आप ये उपाय कर सकते हो।

  • आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए।
  • सूर्यनमस्कार करनी चाहिए।
  • हनुमान जी की आराधना करने चाहिए।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

Click Here 👉 सूर्यदेव को जल चढ़ाने का सही तरीका

Click Here 👉 अगर आपकी वाणी और Mind में पैसा है तो ये जरूर पढ़िए || इस चीज़ का ये भी एक कारण हो सकता है

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।

Leave a Comment