मेष राशि 2025 कैसा रहेगा || Mesh Rashi 2025 Kaisa Rahega

Mesh Rashi 2025 Kaisa Rahega || आज हम ये जानने वाले है की मेष राशि के जातको के लिए यह 2025 का पूरा साल कैसा जायेगा। क्या मेष राशि के जातको के लिए ये साल अच्छा जायेगा या बुरा ? || अगर आपभी मेष राशि के जातक है तो आपके दिमाग में भी ये प्रश्न आता होगा की मेष राशि के लिए 2025 कैसा जायेगा। तो चलिए जानते है।

Mesh Rashi 2025 Kaisa Rahega

मेष राशि के जातको को ये साल में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। आपको इस साल Patience का काम लेना है , और ये साल आपको Patience सिखाएगा भी, क्योंकि मार्च के बाद मेष राशि वालो के ऊपर शनि देव की साढ़े साती शुरू होने वाली है। (अगर आप शनि की साढ़ेसाती में उपाय करना चाहते है तो हमने नीचे लिंक दिया हुआ है वहाँ से आप जान सकते हो।)

तो इसमें आपको ये भी देखने को मिल सकता है की जो लोग जॉब कर रहे है उनकी नौकरी बदल सकती है , या जो लोग जॉब कर रहे है उन्हें Business करने की इच्छा हो सकती है ,या तो आप अपने घर से दूर या शहर के बहार जा सकते हो। क्योकि कर्म के देव शनि आपके राशि पर प्रभाव डालने वाले है। और शनि देव Patience सिखाते है जो लोग जल्दबाजी करते है उन सबको शनि देव Patience सिखाएगे। जो लोग अपने काम में जल्दबाजी नहीं करेंगे या अगर कुछ काम में कोई प्रॉब्लम आती है फिर भी वो लोग उनका धैर्य बनाए रखेंगे उनके लिए अच्छा होगा।

अगर आपके कुछ काम में Delay हो रहा है लेकिन आप अपना Patience बनाए रखते हो तो आपके लिए ये अच्छा हो सकता है। अगर आपके साथ कुछ बदलाव हो रहा है तो आपको उसे accept करना है अगर आप ऐसा करते है तो आपके लिए अच्छा हो सकता है, जो लोग Hardwork करते है उनके लिए ये समय अच्छा हो सकता है।

आप अगर मेहनत करते हो तो आपके लिए ये अच्छा हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपसे मेहनत करवाते है। शनि देव को कर्म फल दाता कहते है वो हर एक इंसान को उनके कर्मो के हिसाब से फल प्रदान करते है। यहाँ पर देखने को ये भी मिलता है की आप Social और Financial Goal पाने के लिए आप बड़ी मेहनत करने वाले हो जो आप साल के अंत तक काफी हद तक Achieve भी कर सकते हो, लेकिन आपको Satisfaction नहीं आने वाला है क्योंकि मेष राशि की भूख कम नहीं होगी।

मेष राशि का स्वामी मंगल होता है जो आपके 4th House में बैठे होंगे जिस वजह से आपकी माता के स्वास्थय में कुछ असर दाल सकता है। ये साल फाइनेंस की दॄष्टि से अच्छा है। अगर आप जॉब कर रहे हो तो सैलरी में Increment, Promotion या नए जॉब में चले जाना ये सब आपके साथ होने के Chance दिख रहे है। और जो लोग Social-Media, Photography फील्ड से जुड़े हुए है उनके लिए ये साल काफी लाभदायक है।

अब बात करते है Students की, जो Students काफी मेहनत करते है तो उनके लिए ये साल के आखरी कुछ महीने जैसे अक्टूबर , नवंबर , दिसंबर में आपको आपकी मेहनत का फल मिल सकता है।

इस साल आपको ध्यान रखना है कि आपका आलस बढ़ सकता है। तो ध्यान रखे की आप आलस ना करे। इसके लिए आप कुछ Physical Activity करनी चाहिए जैसे की Gym, या कुछ Outdoor गेम , जिससे आपको लाभ होगा। इस साल आपकी लव लाइफ अच्छी देखने को मिल सकती है। जो Already Relationship में है उनका विश्वास बढ़ेगा, सायद हो भी सकता है की आपकी शादी तक बात जा सकती है।

और अगर जिनकी शादी हो चुकी है उनके लिए ये साल अच्छा है ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस साल हो सकता है की आपका सन्मान बढे , बहुत सारे नए लोग आपको जान रहे है। आपको अपनी Health का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए , आपको अपनी Eating Habit का थोड़ा ध्यान रखना होगा।

2025 में मई महीने में देव गुरु बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जिसके कई सारे लोगो के शादी होने के योग बन रहे है। राशि परिवर्तन के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके 3rd House में होंगे, देव गुरु बृहस्पति के 3rd House में आने से गुरु की पंचम दॄष्टि सातवें भाव पे, सप्तम दॄष्टि नवम भाव पे और नवम दॄष्टि ग्यारवें भाव पे पड़ने वाली है। आपको अपने बड़े भाई , बहन और माता पिता की सलाह माननी चाहिए।

अगर एक लाइन में कहे तो बस आपका ये साल धैर्य का साल है। धैर्य रखिये और मेहनत करते रहिए। इस साल में आपको थोड़ा ट्रावेल करना चाहिए , लोगो को समजना चाहिए , घर में बैठ कर किसी को जज मत करिये। किसीसे जेलस मत होइए। कई सारे लोग Financial Journey शुरू कर सकते है, जैसे की शेयर मार्किट। कई लोग Investment के बारे में जानेगे।

कुछ उपाय आप कर सकते हो

  • आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • आपको भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

Click Here 👉 शनि की साढ़ेसाती , महादशा या ढैय्या में करे ये उपाय

Click Here 👉 मांगलिक होना अच्छा या बुरा ? जानिए उपाय

यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here

Disclaimer :

यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है।