अगर आप भी अपने नवग्रह को शांत करके उनका आर्शीवाद पाना चाहते हो तो शिवलिंग पे ये चीज अर्पित करके शिवलिंग की पूजा करे। जिससे आपकी कुंडली के नवग्रह शांत होते है। || Shivling
Shivling

सूर्य ग्रह
- शिवलिंग पर रविवार के दिन तांबे के लौटे से जल चढ़ाने से सूर्य देव प्रसन्न होते है। और शिवलिंग पे चंदन , शहद चढ़ाने से भी सूर्य देव प्रसन्न होते है।
गुरु (बृहस्पति) ग्रह
- शिवलिंग पर गुरुवार के दिन चने की दाल, पीले फूल, और गन्ने का रस चढ़ाने से देव गुरु बृहस्पति प्रसन्न होते है।
चंद्र ग्रह
- शिवलिंग पर सोमवार के दिन गाय का कच्चा दूध, चावल, सफेद फूल चढ़ाने से चंद्र ग्रह प्रसन्न होते है।
मंगल ग्रह
- शिवलिंग पर मंगलवार के दिन मसूर की दाल, लाल फूल चढ़ाने से मंगल ग्रह प्रसन्न होते है।
बुध ग्रह
- शिवलिंग पर बुधवार के दिन बेलपत्र, दूर्वा, हरे मूंग चढ़ाने से बुध ग्रह प्रसन्न होते है।
शुक्र ग्रह
- शिवलिंग पर शुक्रवार के दिन दही और चीनी का मिश्रण, कच्चा दूध, सफेद फूल, इत्र चढ़ाने से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते है।
शनि ग्रह
- शिवलिंग पर शनिवार के दिन शमी के पत्ते, धतूरा, नीले फूल, काली उड़द, काले तिल चढ़ाने से शनि ग्रह प्रसन्न होते है।
राहु ग्रह
- शिवलिंग पर सोमवार और शनिवार के दिन गंगाजल, धतूरा, नीले फूल, काले तिल, काली उड़द चढ़ाने से राहु ग्रह प्रसन्न होते है। और शिवलिंग के साथ वासुकी नाग देव पर गंगाजल चढ़ाने से राहु ग्रह प्रसन्न होते है।
केतु ग्रह
- शिवलिंग पर सोमवार और शनिवार के दिन गंगाजल, काली उड़द (साबुत) की दाल, और शिवलिंग के साथ वासुकी नाग देव पर गंगाजल चढ़ाने से केतु ग्रह प्रसन्न होते है।
अगर आप भी इस तरीके से शिवलिंग की पूजा करते हैं और यह सब चीज चढ़ाते है, तो आपके नवग्रह शांत होते हैं।
Shivling
Read Now 👉 कुंडली भाग्य नहीं, दिशा दिखाती है।
Read Now 👉 “शादी वो रिश्ता है जहां ‘मैं’ नहीं, सिर्फ ‘हम’ होता है”
यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो या अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हो या अपनी कुंडली के हिसाब से कोई पूजा करवाना चाहते हो तो आप हमारे Astrologer (Astro Ronak Shukla) से संपंर्क कर सकते हो। संपर्क करने के लिए यहाँ क्लीक करे 👉 Click Here
Disclaimer :
यहाँ दी गई जानकारी धार्मिक और लोकमान्यता के आधार पर दी गई है।
यह संपूर्ण भक्ति और श्रद्धा का विषय है।
यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ एक General Prediction है। इसकी कोई 100 % गारंटी नहीं दी जा रही है। हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नहीं है।
हमने आपको ऊपर जो भी बात बताई है या जो भी लिखा है उसका उदेश्य किसी को सुनाना नहीं है।